कई बार किसी गाड़ी या ट्रक के पीछे कोई ऐसी चीज़ लिखी मिल जाती है, जो हम किताबों में नही ढूँढ पाते! "बुरी नज़र वाले तेरा मुँह काला" से ऊपर उठ चुके हैं अब हम! ऐसी लाइन मुझे कल एक ट्रक के पीछे पढ़ने को मिली, जो शाश्वत सत्य है!
"तर्क ही नर्क है, समर्पण ही स्वर्ग है!!"